संदेश

Present 26/10/2020

चित्र
  हेलो मेरा नाम -------  -------  हैं ।  फ्री टाईम में मै अपने लाइफ के कुछ पल आपसे बाटना चाहता हूँ , मेरी कहानी मेरी प्यारी डॉल के लिए जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं।  क्या कहूं कुछ समझ नहीं आ रहा है , उसका मुझे अभी कॉल आया था कुछ बोलना चाहती थी पर मै काम कर रहा था इस लिए उसके फोन कॉल का जवाब नही दे पाया । जानता हूँ की अगली कॉल में उससे बहुत कुछ सुनना पड़ेगा । आपको पता है लड़ाई मै ही चालू करता हूं और माफ़ी भी मैं ही मागता हूँ ।  उसको पता है, मै थोड़ा व्यस्त रहता हूं इसलिए भी ओ मुझे माफ़ कर देती हैं।  एक दिन तो मैं उसके मैसेज का जवाब ही नहीं दिया था ये जानते हुए कि वो मुझे मिलने बुलायेगी।  जानता हू की ये गलत है पर मिलने के लिए मुझे उसके आस पास तो भी होना चाहिए।  उस समय तो भाई मै निद्रा लोक में था न , पर थोड़ा देखा की किसका मैसेज आया है पर नींद मे ये देख नही पाया की ये मैसेज मेरी डॉल की है,  अब क्या देखना भाई पुरा दिन खाना नही खाई और चार दिन उसको मनाने में लग गये थे, बहुत कोशिश के बाद ही 😍 मानी  हमारे बीच में  कंपटीशन होती रहती है...